logo

दो घरों में किसी ने लगाई आग लाखों की गृहस्थी जल कर राख

दो घरों में किसी ने लगाई आग लाखों की गृहस्थी जल कर राख

चित्रकूट- जनपद के राजापुर तहसील क्षेत्र ग्राम कलवारा बुजुर्ग धोबिन पुरवा में आग लगने से दो घर व घर में रखी सारी चीजें जलकर खाक हो गई हैं। ग्रह स्वामी उदयभान श्रीवास ने बताया कि 30 अप्रैल की सुबह लगभग 4 बजे घर के पीछे से किसी ने आग लगाई। उस समय हम जग जगे हुए थे। ममेशिओं का चारा पानी कर रहे थे। अचानक देखा कि घर में आग लग लगी है। आनन फानन में नल से पानी लेकर आग में काबू पा लिए। ज्यादा कुछ नुकसान नहीं हुआ था। लेकिन पुनः 30 अप्रैल को ही रात 11 बजे काफी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ डालकर दोनों घरों में किसी ने आग लगा दी। अचानक तेज लपटें देख गुहार लगाई जिससे पुरवा के सारे लोग जाग गए। 10 से 15 आदमी आग बुझाने का प्रयास करते रहे लेकिन आग इतना भयानक रूप धारण कर चुकी थी कि घरों को जलने से नहीं बचा पाए। जब पूरी तरह से सब जल गया तब जाकर लाइट आई फिर बोर चालू करके धधक रही आग को शांत कर पाए।

उदयभान पुत्र स्व बड़कू ने बताया हमारे घर में 22 क्विंटल गेंहू रखा था जिसे साल भर खेती में मेहनत करके उपजाए थे। कुछ दिन पहले बेटी सुलेखा की शादी की थी उसके लगभग ढाई लाख रुपये के जेवर भी घर के अंदर रखे थे। तथा अन्य सारी सामग्री जलकर नष्ट हो गई। वहीं उदयभान के बड़े भाई चौदसिया ने बताया मेरे घर की अटारी में 25 क्विंटल गेंहू रखा था जो साल के खाने के लिए था। छोटी बहू कोशिला पत्नी नत्थू के लगभग 85 हजार के जेवर व 20 हजार नगदी सब जलकर खाक हो गए। उदयभान की बूढ़ी मां ने कहा मेरे बच्चे और नाती पोता अब का खाएंगे। गीता पत्नी उदयभान, मखनिया पत्नी चौदसिया घर अंदर बैठी रोटी नजर आईं। वही इस पीड़ित परिवार ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है तथा आग लगाने वाले व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

6
2564 views